झांसी। जिले के पूंछ थाना थाना क्षेत्र में अतिक्रमण में क्षतिग्रस्त हुई दुकान के बाद कुदरत की मार के कारण दुखी होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना क्रम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जिले के पूंछ क्षेत्र निवासी करीब 53 वर्षीय राम मोहन पुत्र रामबाबू ने रस्सी से घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। राम मोहन को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी और आनन-फानन में उसे उतारकर उपचार के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।

स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक की जूते-चप्पल की दुकान है। करीब 6 माह पहले नहर विभाग ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 26 दुकानें तोड़ दी थी। जिसमें एक दुकान मृतक की थी। दुकान टूटने के बाद धीरे-धीरे उन पर आर्थिक संकट गहराने लगा। इधर पिछले दिनों मौसम के कारण ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खेत की फसल खराब कर दी। संभावना है कि इसी से तंग आकर उसने घर में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन में लगी हुई है।