झांसी। गौ माता के संरक्षण को जन जागरुकता अभियान पर देश की राजधानी दिल्ली पद यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के जिला नरसिंहपुर के ग्राम उमरिया के गनेश प्रसाद साहू रविवार को झांसी पहुंचे और जन सामान्य से गौ वंश की रक्षा करने का संदेश दिया।

यहां सदर विधायक रवि शर्मा से मुलाकात करने समाधान कार्यालय पहुंचे गनेश प्रसाद ने बताया कि गौ माता का दुख देखा नहीं जाता। वह गौवंश की उपेक्षा न असमय मौत से व्यथित हैं क्योंकि सरकारें सिर्फ आश्वासन के कुछ खास नहीं कर रहीं हैं। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर गौवंश की रक्षा के लिए कारगर उपाय करने, व्यवस्थित गौशालाओं, चारा पानी की स्थापना करने, इसकी आड़ में भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

एक सवाल के जवाब में गनेश ने बताया कि उन्हें मप्र सरकार पर भरोसा नहीं है। इसी लिए उन्होंने दिल्ली मार्च का निर्णय लिया है। वह 9 मार्च को अपने घर से गौवंश की रक्षा के संकल्प को लेकर निकले हैं। उन्होंने बताया कि संकल्प पूरा होने तक उनका अभियान जारी रहेगा।