हमीरपुर। 2 दिसम्बर से उमरे के झांसी रेल मंडल के हमीरपुर रोड स्टेशन पर 15205/06 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस और 18203/04 दुर्ग – कानपुर बेतवा एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह ‘भोले’ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य द्वितीय प्रबंधक अमित आनंद के साथ हरी झंडी दिखाकर किया गया | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर और जबलपुर एवम् दुर्ग से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |

इस दौरान सांसद ने स्टेशन पर चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रशंसा की और मंडल प्रशासन को क्षेत्र के विकास में योगदान देने हेतु धन्यवाद दिया | डीआरएम ने बताया की हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु भारतीय रेल के प्रत्येक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चयनित कर उनके विकास पर बल दिया जा रहा है | प्रथम चरण के 15 चयनित स्टेशनों में इस क्षेत्र के घाटमपुर, बांदा और चित्रकूट धाम कर्वी सम्मिलित है वहीं दूसरे चरण में हमीरपुर रोड स्टेशन का भी अमृत स्टेशन के रूप में विकास किया जाना है। जिसमें स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना सम्मिलित है।
संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद द्वारा किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे |