झांसी। 5 जुलाई को ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन एवं डिटैक्टिव विंग झॉसी स्टाफ ने स्टेशन एरिया में गश्त के दौरान एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जा रहे एक आरोपी राजकमल विश्वकर्मा को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर युवक आरपीएफ टीम को गुमराह करने लगा, किंतु संदेह होने पर दोनों से उनका पता पूछा गया। जब पते पर परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि युवक उस लड़की को भगा कर ले जा रहा है। उसके विरुद्ध सिविल पुलिस थाना जालौन में धारा 363, 366, 3(2)(अ) एससी एसटी एक्ट पंजीकृत है। इसके बाद सूचना मिलने पर जालौन पुलिस ने झांसी आकर आरपीएफ से संपर्क किया। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ने दोनों को सुरक्षित सम्बन्धित सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया।











