झांसी। अवैध शराब के खिलाफ प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत 21 अगस्त को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झांसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मोंठ एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मय आबकारी स्टॉफ व थाना पुलिस बल समथर के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा दतावली, बुडेराकला बसरिया, बमहोरी – चकारा मार्ग मे दबिश दी गई।
दबिश के दौरान उपरोक्त स्थलों से लगभग 460 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 2000kg लहन नष्ट कर दिया गया। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसके अलावा क्षेत्र अंतर्गत देशी ,विदेशी एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक सघन निरीक्षण भी किया गया जिसमें किसी भी मदिरा दुकान पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई।










