झांसी। बीकेडी मार्ग पर वी मार्ट के निकट स्थित समृद्धि फाइनेंस कंपनी लाखों का चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई। कम्पनी के कर्मचारियों ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना नवाबाद में प्रार्थना पत्र देते हुए कर्मचारियों ने बताया कि बीकेडी मार्ग पर वी मार्ट के निकट स्थित समृद्धि फाइनेंस कंपनी ने कुछ दिन पूर्व झांसी के एक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार में नौकरी का विज्ञापन निकाला था। इसके बाद वह लोग कम्पनी के दफ्तर गए तो वहाँ मौजूद कम्पनी के स्टाफ जेपी सिंह व राकेश ने बताया कि उनकी कम्पनी गरीब जरूरतमंद लोगों को लोन देती है। उन्होंने कहा कि वह लोग जरूरतमंदों के खाते कम्पनी में खुलवाए, कम्पनी उन्हें 30 से 70 हजार तक का लोन देगी। इसके लिए आवेदक को तीन हजार रुपये जमा करने होंगे। इससे प्रभावित होकर उन लोगों ने दर्जनों लोगों के खाते खुलवा दिए और उनके तीन हजार रुपये जमा करा दिए। कम्पनी के 15 कर्मचारियों ने बताया कि उन सभी ने मिलकर लगभग 7 लाख रुपये जमा कराए थे। अभी तक लोन किसी का नहीं हुआ। अब कम्पनी बन्द कर उक्त लोग भाग गए हैं। जिन लोगों के रुपये जमा कराए थे, वह लोग अब कर्मचारियों से रुपये वापस मांग रहे हैं। कर्मचारियों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।