– अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व हुक्का बार के संचालन का मुद्दा उठाया
झांसी। कोतवाली क्षेत्र में दुकान के मामले में महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रभक्त संगठन एवं अन्य ब्राह्मण संगठनों ने संयुक्त रूप से अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अंचल अड़जरिया ने बताया कि महिला का दुकान को लेकर मामूली विवाद था जिसकी कोतवाली में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिस वजह से परेशान महिला ने अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए आत्मदाह कर लिया था। यदि पुलिस सक्रियता से कार्रवाई करती तो यह अप्रिय घटना रुकने से एक जिंदगी बच सकती थी। अंचल ने कहा इस मामले की जांच किसी अन्य जिले के अधिकारियों द्वारा कराई जाए जिससे जांच प्रभावित ना हो सके। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों की बिक्री पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि झांसी में दर्जनों की संख्या में हुक्का बार पुलिस की कथित मिलीभगत से अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। ऐसी जगहों पर लव जिहाद के मामले भी सामने आ रहे हैं। इन हुक्का बारों पर प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिये। सीपरी बाजार के भोकाल और अल्लादीन कैफे में तीन चार बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। यदि कोई हुक्का बार के खिलाफ कार्यवाही कराने की पहल करता है तो पुलिस उसे ही मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकरयाने में अफीम, चरस, गांजे की बिक्री जेल में निरुद्ध एक ईनामी बदमाश के गुर्गे कर रहे हैं। मिनर्वा चौकी छावनी क्षेत्र में अवैध शराब आदि मादक पदार्थों की बिक्री बेरोकटोक चल रही है वहीं पर एक अवैध मजार का भी निर्माण करा दिया गया है अनेकों बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही धरातल पर नजर नहीं आयी। अंचल ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से मांग करते हुए कहा इस प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री जुआ, सट्टा कारोबारियों पर गुंडा एक्ट या गैंगस्टर की कार्यवाही की जानी चाहिये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, आर०के० दुबे, एस०पी० शर्मा, अनिल बबेले, विवेक गोस्वामी, अर्पित शर्मा, अरुण पाठक, विकास वाजपेई आदि उपस्थित रहे।