– संयुक्त कार्यवाही में 4 हजार किग्रा लहन किया नष्ट
झांसी। दीपावली के त्यौहार के सन्निकट मदिरा की मांग बढ़ जाने के कारण अवैध शराब के निर्माण/बिक्री पर प्रभावी अंकुश के दृष्टिगत शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 22 अक्टूबर को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 झाँसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा कबूतरा डेरा दातारनगर परवई में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से ड्रमों में संग्रह कर रखी 1400 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। इस दौरान 4000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 05 अभियोग पंजीकृत कराये गए। यह अभियान जारी है।