– डॉग स्कोर्ट, जोनल स्वाट व भारी पुलिस टीम के साथ हुई सघन चेकिंग, सुरक्षा उपकरणों को परखा

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह एवं अग्निशमन अधिकारी के साथ जोनल स्वाट टीम, डॉग स्कोर्ट, पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ न्यायालय झांसी परिसर का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

एसएसपी द्वारा न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन आदि का बारीकी निरीक्षण किया गया। न्यायालय परिसर में तितर बितर खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने हेतु कहा गया ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो। यातायात प्रभारी को न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वारों में वैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये ताकि न्यायालय परिसर में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा सके।
एसएसपी द्वारा पेशी हवालात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा कैदियों की पेशी कराने वाले कर्मचारियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी। इस दौरान एस एस पी द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अपर जिला न्यायाधीश से सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी वार्ता की गयी। अधिवक्ताओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।