झांसी। मंगलवार को एन सी आर एम यू झांसी शाखा नंबर 3 के पदाधिकारियों ने एसएसई पीवे यार्ड unit no 22,23 loco के ट्रैकमैन साथियों से संपर्क किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया तथा बाकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एन सी आर एम यू झांसी o3 के शाखा अध्यक्ष कामरेड आरपी सिंह, सचिव कामरेड एसके द्विवेदी, संयुक्त सचिव कामरेड शैलेंद्र यादव , कोषाध्यक्ष कामरेड संजय वासन, उपाध्यक्ष मोहम्मद जकरिया, सहायक सचिव अरविंद यादव, उपाध्यक्ष कामरेड अकील अहमद , सह सचिव कामरेड नरेंद्र शाक्या , ईसीसी सोसायटी के डायरेक्टर कामरेड अरविंद चौहान, यूथ ब्रिगेड के  कामरेड गगन यादव तथा अन्य कामरेड साथी उपस्थित रहे।