ट्रेन में आरपीएफ ने पकड़े तीन किन्नर 

झांसी। यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 17 दिसंबर 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट उरई द्वारा ट्रेनों एवं रेल परिक्षेत्र में यात्रियों से न्यूसेंस कर अवैध रूप से पैसे मांगने वाले किन्नरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में यात्रियों को परेशान कर रहे तीन किन्नरों को पकड़ा गया। इनके विरुद्ध रेल अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट उरई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा, सम्मान एवं शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सतत सतर्क है। ट्रेनों एवं रेलवे परिसरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, न्यूसेंस अथवा यात्रियों को परेशान करने की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।