झांसी। 16 नवंबर को डीएससीआर झांसी से प्राप्त सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में उरई–कालपी के मध्य जनरल कोच में कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई। सूचना में यह भी बताया गया कि एक यात्री के साथ अभद्र एवं आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। उक्त सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी के माध्यम से प्राप्त होते ही संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।

आदेशानुसार आरपीएफ एएसआई अनिल कुमार एवं एएसआई गंभीर सिंह द्वारा हमराह हेड कांस्टेबल रुदल साहनी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो किन्नरों को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गए की पहचान धमालू उर्फ हुसैना किन्नर (19 वर्ष), निवासी हरिपुरा वार्ड 14, थाना कोतवाली जालौन, जिला जालौन तथा निधि किन्नर (22 वर्ष), निवासी रामकुंड करसान रोड, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन के रूप में हुई।

उक्त दोनों किन्नरों को अग्रिम कार्रवाई हेतु लिखित तहरीर के साथ थाना जीआरपी उरई को सुपुर्द किया गया। इसके पश्चात 17 दिसंबर को जीआरपी उरई द्वारा दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। ट्रेनों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, मारपीट अथवा अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।