झांसी। रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में यौन उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह (10 से 17 दिसम्बर) के अंतर्गत आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभाकक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता टिर्की, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, झाँसी तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में नीती शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी एवं सीमा तिवारी, स्टेशन निदेशक, झाँसी उपस्थित रहीं।

संगोष्ठी के दौरान अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित महिला कर्मचारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण, कार्यस्थल पर सम्मानजनक एवं सुरक्षित वातावरण, महिला अधिकारों की जानकारी तथा आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं द्वारा महिला कर्मचारियों को जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उचित मंच का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस संगोष्ठी में झाँसी मण्डल की लगभग 150 महिला कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला कर्मचारियों में आत्मविश्वास का संचार करना तथा एक सुरक्षित एवं सकारात्मक कार्यस्थल सुनिश्चित करना रहा।