झांसी/ग्वालियर। 15 सितंबर को ग्वालियर के आसपास चल रही गाड़ी संख्या 02626 केरला एक्सप्रेस के पैंट्री कार वेंडरों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसकी सूचना मिलने पर जब गाड़ी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर 1:30 बजे आयी तब आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ ने गाड़ी के पैंट्री कार को अटेंड किया। इसके बाद पैंट्री कार में झगड़ा कर रहे तीन वेंडरों को उतारा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह व अजीत सिंह पुत्र पुत्र सुरेश सिंह निवासी सिलवसी थाना नगरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश, अजय शर्मा पुत्र देव दिन शर्मा निवासी भक्तन पुरा थाना खैरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ में सामने आया कि पैंट्री के साथ वाला कोच S7 बर्थ नंबर 73 के यात्री मोहन निवासी देवली, थाना तगड़ी जिला महरौली नई दिल्ली जो कि दिल्ली से नागपुर यात्रा कर रहे थे ने तहरीर दी तथा बताया कि वेंडरों के जोर-जोर से चिल्लाकर झगड़ा करने से यात्रियों को काफी डिस्टर्ब हो रहा था। जीआरपी झांसी द्वारा पैंट्री के तीनों वेंडरों को गाड़ी से उतार कर जीआरपी थाना ले जा कर कार्यवाही की गई।