झांसी रेंज के तीनों जिलों में वर्षों से जमे इंस्पेक्टर्स के तबादले

झांसी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी रेंज के तीनों जिलों क्रमशः झांसी, ललितपुर, जालौन में लगभग चार वर्षों से जमे 56 इंस्पेक्टर्स के तबादले डीआईजी जोगेंद्र कुमार द्वारा कर दिए गए हैं। इससे वर्षों से मलाई मार रहे निरीक्षकों के बोरिया-बिस्तर समेट दिए जाने से अफरातफरी मच गई है। सबसे ज्यादा 26 तबादले झाँसी से व 22 जालौन से एवं 8 इंस्पेक्टर ललितपुर से दूसरे जिलों में भेजे गए हैं। खास बात यह तबादला सूची में कई इंस्पेक्टर्स ऐसे भी शामिल हैं, जिनके पास अभी थानों का प्रभार है। यह इंस्पेक्टर्स जिन जिलों में पहुंचे हैं वहां मलाईदार थानों के चार्ज के लिए राजनैतिक आकाओं से जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं।

जिसके स्थानांतरण किए गए हैं उनमें झाँसी से जालौन – इंस्पेक्टर संतोष कुमार वैश्य, वीरेंद्र विक्रम सिंह, अखिलेश कुमार, अजित सिंह, विवेक कुमार मौर्य, नरेंद्र प्रताप, अजय कुमार अवस्थी, मुहम्मद नफीस, गोपाल सिंह यादव, सभाजीत मिश्रा, अनिल कुमार, हरिशंकर वर्मा ( सस्पेंड), आलोक सक्सेना, निग्वेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार सिंह।

झाँसी से ललितपुर – इंस्पेक्टर शिवप्रसाद, बृजनेश कुमार, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, सुनील कुमार तिवारी, रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार गुप्ता, प्रभुनाथ, स्वास्तिक द्विवेदी, लालचंद्र यादव, श्रीमती पूनम शर्मा।

जालौन से झाँसी – इंस्पेक्टर लखन यादव, मनोज मिश्रा, दिनेश चंद्र, रामकरन, आदित्य प्रकाश, अजित सिंह, सुधाकर मिश्र, जयराम सिंह, प्रमोद कुमार यादव, विनोद कुमार पांडे, शिवगोपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, विनय कुमार दिवाकर, अशोक कुमार, मोहम्मद इमरान खान।

जालौन से ललितपुर – इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र, कृष्णदेव यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, बीएल यादव, भगवानदास, संजय कुमार सिंह

ललितपुर से झाँसी व जालौन – इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा, तेजबहादुर सिंह, अमर सिंह, रमेश सिंह ( सभी झाँसी के लिए ) एवं बृजेश कुमार बघेल, वीरेंद्र कुमार पटेल, वीरेंद्र सिंह यादव व रामसेवक को जालौन भेजा गया है।