झांसी। 26 जुलाई को 11.30 बजे DSCR, झॉसी से सूचना मिली कि गाडी सं0 02138 पंजाबमेल एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया है कि सेकण्ड ऐसी कोच बी-3 का टायलेट सुबह 8.00 बजे से अंदर से बन्द है ऐसा लग रहा है कि अंदर कोई बन्द है। इसके कारण यात्री परेशान हैं। इसे चैक करवा कर गेट खुलवाया जाये। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक उमा यादव हमराह स्टाफ, डिप्टी एसएस/झांसी संजय तिवारी, रेलवे डॉ0. रविन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक राजकुमार जीआरपी/झॉसी ने संयुक्त रूप से उक्त गाडी के 12.15 बजे आगमन पर कोच बी-3 को अटैण्ड किया। कोच में दिल्ली एण्ड के लैफ्ट साईट के टॉयलेट के गेट को खुलवाने का प्रयास किया गया, किंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद गेट के लाक को तोड़ कर देखा गया। टॉयलेट में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पडा मिला। इसके बाद सीएण्डडब्लू स्टाफ की मदद से गेट को पूर्ण रूप से खोलकर मौके पर मौजूद डॉ0 रविन्द्र राजपूत द्वारा उक्त व्यक्ति को चैक कर मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उक्त मृतक व्यक्ति को जीआरपी स्टाफ द्वारा गाडी से उतारा गया एवं गाडी समय 12.35 बजे गंतव्य को रवाना हुयी। मौके पर जीआरपी झॉसी द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास 1100 रू0, एक आईडी कार्ड जिस पर मृतक की शिनाख्त गुरूप्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह, उम्र करीबन 45 वर्ष, निवासी ग्राम मनीहाला जयसिंह, तहसील पटटी, जिला तरनतारन, (पंजाब) के रूप में हुयी एवं एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का मिला। इस फोन पर उसके परिवारजनों का फोन आ रहा था, जिन्हें जीआरपी द्वारा घटना की सूचना दी गयी। मृतक का पीएनआर नं0 2651604292 था। इस टिकट पर वह फिरोजपुर से नासिक तक कोच नं0 बी-3 में सीट नं0 01 पर यात्रा कर रहा था। जीआरपी झॉसी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उक्त यात्री की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, स्पष्ट नहीं हो सका।