झांसी । जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के गांव बगरौनी (रतौसा) में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पीआरवी पुलिस के साथ कोटेदार व उसके साथियों ने मारपीट व धक्का-मुक्की कर दी। इस मामले में कोटेदार समेत पांच पर नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उल्दन थाना क्षेत्र गांव बगरौनी में किसी बात को लेकर ग्रामीण का कोटेदार से विवाद हो गया। इस दौरान कोटेदार सूरज सिंह यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसने इसकी शिकायत पीआरवी से की। सूचना पर गांव बगरोनी पहुंचे पीआरबी के सिपाहियों ने दोनों पक्षों को बुला कर समझाने का प्रयास किया। जैसे पीआरवी 401 के हेड कांस्टेबिल गजेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही दीपक कुमार, चालक कृष्णकांत आगे बढ़ने लगे तभी उन्हें कोटेदार व उसके साथी ग्रामीणों ने घेर लिया। आरोप है कि कोटेदार व उसके साथियों ने पीआरबी स्टाफ के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई कर दी।

यह देख कर सिपाहियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोत्रिय, थाना प्रभारी निरीक्षक उल्दन दिनेश कुरील, पुलिस चौकी प्रभारी बंगरा दिलीप कुमार पांडेय मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन आरोपियों को वहां से गिरफ्तार कर लिया, बाकी की तलाश की जा रही है। इस मामले में पीआरवी 401 के हेड कांस्टेबल गजेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर थाना उल्दन में रामकरण यादव, शिवम यादव, भगवत यादव, कोटेदार सूरज सिंह सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।