– थाने के चक्कर लगा कर परेशान पहुंचा एस एस पी के द्वार
झांसी। राहुल अग्रवाल और मोहम्मद अकरम नामक दो व्यक्ति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे जहां उन्होंने बताया दोनों ने मिलकर शिवाजी नगर में एक प्लॉट खरीदा था जिस पर भवन निर्माण के लिए एक ठेकेदार को लगभग ₹1100000 दिया था लेकिन ठेकेदार पैसा लेकर चंपत हो गया और जब भी पीड़ित पक्ष पैसा मांगता है तो आरोपी मारपीट कर अपशब्द बोल कर उन्हें अपमानित करता है।
पीड़ितों ने बताया कि सदर बाजार निवासी एक ठेकेदार ने अनुबंध पत्र पर सतर्क हस्ताक्षर करते हुए उनके प्लाट पर भवन निर्माण करने का ठेका लिया था। उसने अनुबंध किया था कि वह निश्चित समय में भवन निर्माण का कार्य पूरा करा देगा जिसके एवज में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया गया लेकिन आरोपी ठेकेदार काम करने में आनाकानी करने लगा। कई बार पीड़ित पक्ष द्वारा उसे फोन किया गया लेकिन आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया जब पीड़ित पक्ष घर पहुंचा तो आरोपी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके पश्चात पीड़ित पक्ष ने सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आरोपी पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। वह लोग कई बार थाने गए पर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद आज पीड़ित राहुल अग्रवाल और मोहम्मद अकरम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और व्यथा सुनाई। इस पर उन्हें नवाबाद थाने में मामला दर्ज करा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।