शादी के 10 महीने बाद युवक ने किया सुसाइड
झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र में गृहक्लेश से एक युवक इतना दुखी हो गया कि उसने शादी के 10 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया। उसने पटरी पर खड़े होकर शताब्दी एक्सप्रेस से आत्महत्या का प्रयास किंतु भाई भाभी ने समझाते हुए कसम दिलाकर पटरी से तो हटा लिया, किंतु जब उसने कहा – आप बचा नहीं पाओगे, मैं पहले ही जहर खा चुका हूं। आनन-फानन में भाई उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत खैरा निवासी राहुल साहू ने बताया कि उसके भाई रजत साहू (30 वर्ष) का शादी के बाद से ही पत्नी से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। 6 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। इससे रजत परेशान रहने लगा था। 22 नवंबर 2024 को उसकी शादी दतिया निवासी अभिलाषा से हुई थी।
पत्नी के जाने से रजत डिप्रेशन में रहने लगा था। खाना नहीं खाता था और उदास रहता था। पूछने पर कुछ नहीं बताता था। मंगलवार को रजत बाइक लेकर घर से निकला और मोहल्ले में रहने वाली मौसी के घर पहुंचा। वहां मौसेरे भाई सुमित से बोला कि बाइक घर पर पहुंचा देना। यहां से दौड़ते हुए भागा। किसी अनहोनी की आशंका होने पर सुमित ने उसके घर जाकर राहुल को जानकारी देते हुए बताया कि वह बल्लमपुर रोड की तरफ गया है।
इस पर राहुल अपनी पत्नी सविता के साथ बल्लमपुर रोड रेलवे कॉसिंग पर पहुंचे। वहां रजत पटरियों के बीच में खड़ा देख कर वह घबरा गये क्योंकि उस लाइन पर शताब्दी एक्सप्रेस आ रही थी। पति-पत्नी ने कसम देकर उसे पटरी से नीचे ले आये। इसके बाद उसने कहा – ट्रेन से कट जाने देते, मैं बचूंगा नहीं, क्योंकि पहले ही जहर खा चुका हूं। यह सुनकर राहुल व उसकी पत्नी हक्का-बक्का रह गयी।
राहुल ने आगे बताया- भाई रजत को पहले प्रेमनगर थाने ले गया। वहां से मेडिकल कॉलेज लेकर आया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन भाई-बहनों में रजत सबसे छोटा था। रजत की मौत से परिवार में मातम पसरा है।