Oplus_131072

झांसी। जिले के थाना रक्सा क्षेत्र में शनिवार को तालाब तैर कर पार करने की 140 रुपए की शर्त जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी और दोस्त उसे मौत के मुंह में छोड़ कर रफूचक्कर हो गये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कलां गांव निवासी किसान उत्तम राजपूत (45) पुत्र चैनू बहुत शराब पीता था। शनिवार सुबह वह गांव के ही अपने 4 दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच उनके दोस्तों ने कहा कि गांव का तालाब तैरकर पार करने पर 140 रुपए देंगे।इस पर शर्त जीतने के लिए शराब के नशे में उत्तम तालाब में कूद गया, किंतु दुर्भाग्य से तैरते समय वह तालाब में उगी झाड़ियों में फंस गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान तमाशबीन बने दोस्त उसे झाड़ियों में फंसे छोड़ कर चले गए उन्होंने घटना की जानकारी प्रधान को दी तो वह नाव लेकर तालाब पर पहुंचा और झाड़ियों से उत्तम को बाहर निकाला, किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पहले बेटी ने कर ली थी आत्महत्या

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उत्तम राजपूत की पत्नी इंद्रेश पिछले दो साल से मायके में रह रही है। उसके साथ बेटा राहुल और बेटी कल्ली रहती है। एक बेटी नेहा उत्तम के साथ रहती थी। जबकि एक बेटी सोनम की शादी शंकरगढ़ में हुई थी। ससुरालियों से हुए विवाद के बीच पिछले साल अगस्त माह में उसने मायके में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।