झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो0 इमरान द्वारा ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो0 नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झांसी जीआरपी थाना पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित जीआरपी व आरपीएफ एवं क्यूआरटी टीम अनुभाग झांसी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 10 मई को वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी से शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आकाश बाल्मिकि पुत्र सूरज निवासी सकरपुर स्टेशन रोङ थाना अमेठी, जिला अमेठी व मुकेश कुशवाहा पुत्र वंशीराम कुशवाहा निवासी ग्राम पुरा बनवार थाना चिनोर जिला ग्वालियर म0प्र0 बताया गया है।
पकड़े गए आरोपियों से 8,000 रूपये, एक मशीन (लोहा पत्थर/ टाइल्स काटने वाली), एक टिल्लू पम्प, एक जोङी जूते एक जोङी बच्चे के कपङे, एक हेलमेट, इस्तेमाली कपङे दो जोङी , एक लकङी रोंदा लोहा, एक कुर्सी टूल एवं 5 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना जीआरपी झाँसी
3-उ0नि0 श्री गजराज सिंह थाना जीआरपी झाँसी
4-उ0नि0 श्री अवधेश कुमार सिंह थाना जीआरपी झाँसी
5-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह यादव आरपीएफ पोस्ट झांसी
6-हे0का0 माजिद खान थाना जीआरपी झाँसी
7-का0 557 अमित शर्मा थाना जीआरपी झाँसी
8-का0 716 नीरज कुमार थाना जीआरपी झाँसी
9-हे0का0 शिवप्रताप सिंह(क्यूआरटी टीम अनुभाग झांसी )
10-हे0का0 चन्द्रदेव (क्यूआरटी टीम अनुभाग झांसी )
11-हे0का0 अदील अहमद(क्यूआरटी टीम अनुभाग झांसी )
12-का0 अतीत रंजन (क्यूआरटी टीम अनुभाग झांसी )
13-का0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी।