राष्ट्र भक्त संगठन के विरोध प्रदर्शन पर पहुंची पुलिस व नगर मजिस्ट्रेट, हुई कार्रवाई

झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आशिक चौराहा पर हैदराबादी बिरयानी की दुकान से पैक कराई गई वेज बिरियानी में हड्डी निकलने से हंगामा हो गया। राष्ट्र भक्त संगठन के कार्यकर्ताओं के संचालक के खिलाफ नारेबाजी करने पर पुलिस व नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। साथ ही मिली हड्डी के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल दुकान को भी सील कर दिया गया है।
थाना शहर कोतवाली इलाके के आशिक चौराहा पर हैदराबादी वेज बिरियानी की दुकान है। बुधवार को बिरियानी की दुकान पर रोज की तरह शिवा नामक युवक ने अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ वेज बिरियानी पैक कराई थी। युवक का आरोप है कि जब उसने घर ले जाकर बिरियानी खाई तो उसमें हड्डी के छोटे छोटे टुकड़े जैसे निकले। इसके बाद अपने अन्य साथियों को वह टुकड़े दिखाये तो उन्होंने भी उसे हड्डी ही बताया। इसके बाद युवक ने घटना की जानकारी राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया को दी। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामें की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर शांत किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एक ग्राहक ने वेज बिरियानी में हड्डी के टुकड़े मिलने की बात कही है। उनका कहना है कि मिला टुकड़ा बहुत छोटा है, ऐसे में यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि वह हड्डी ही है। टुकड़े को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। स्थिति को देखते हुए दुकान को सील कर दिया गया है।