– झांसी व इटारसी की बरामदगी में लिंक तलाश रही जांच टीम, दोनों बरामदगी में समानता

इटारसी-होशंगाबाद/झांसी (संवाद सूत्र)। हैदराबाद से नई दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस के जनरल कोच दो बड़े बैग में मिली 3 इकनाली बंदूक व 23 कारतूस की गुत्थी सुलझी नहीं है कि शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जंक्शन इटारसी रेलवे स्टेशन आउटर के पास झाड़ियों में छिपे लावारिस बैग में भी 3 इकनाली बंदूक व 10 कारतूसों की बरामदगी ने सनसनी फैला दी है। झांसी व इटारसी में 3-3 इकनाली बंदूकों व कारतूसों के मिलने को एक दूसरे से जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि दोनों में समानता है और एक ही दिन 10 सितंबर (शुक्रवार) को बरामदगी हुई है।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को रात 1.30 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर पांच पर तेलंगाना एक्सप्रेस के जनरल कोच से उतारे गए दो लवारिस बैगों में कपड़ों में लिपटी 3 इकनाली बंदूक व 23 कारतूस मिले थे। मामले की जांच पड़ताल जीआरपी झांसी द्वारा की जा रही है। 10 सितंबर को ही रात लगभग 8 बजे इटारसी आरपीएफ थाना न्यू यार्ड के उपनिरीक्षक गोपाल मीना एवं आरक्षक दिनेश कोशल को गश्त के दौरान जुझारपुर यार्ड में आउटर पर अप मेन लाइन किनारे खंबा नंबर 746/13 के बाजू में एक काला बैग लावारिश दिखाई दिया। जब बैग खोला तो अंदर कम्बल में लिपटी हुई भारी चीज समझ आई। खोल कर देखने पर अंदर 3 नग 12 बोर इकनाली बंदूक एवं लेदर के दो बाक्स में 10 जिंदा कारतूस मिले। आरपीएफ ने जीआरपी को सूचना देकर हथियार एवं कारतूस का पंचनामा बनाकर जीआरपी के सुपुर्द किया। जिस जगह हथियार मिले वहां रेलवे के सीसीटीवी कैमरों की रेंज भी नहीं है। खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। आशंका है कि आउटर से हथियार लेकर जा रहे बदमाशों ने पकड़े जाने या फिर किसी को देखकर डर की वजह से हथियार यहां फेंके होंगे। इटारसी जीआरपी द्वारा हथियार तस्करी, चोरी, लूट या बड़ी कोई वारदात की होने की आशंका के चलते सभी तरह के बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है। झांसी व इटारसी में तीन-तीन बंदूकों व कारतूसों के मिलने में इतनी समानता है कि इन्हें जोड़ कर देखा जा सकता है।