पद गायन एवं श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया
झांसी। ग्वालियर रोड सिविल लाइन स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में नित्य निकुंज लीला निवासी परम पूज्य गुरुदेव भगवान श्री स्वामी बिहारी दास जू महाराज की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य एवं बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास के पावन सानिध्य में आयोजित ग्यारह दिवसीय प्रिया- प्रीतम मिलन महोत्सव का मंगलवार को राम कलेवा एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।
इससे पूर्व सोमवार 15 दिसम्बर सफला एकादशी की रात्रि को जागरण उत्सव में सायंकाल छह बजे संध्या आरती से शुरु हुई समाज गायन श्रृंखला प्रात: 5:30 बजे तक चली। 6बजे से मोहन मोहिनी पदों का गायन हुआ फिर रात्रि दस बजे शयन आरती के बाद प्रिया -प्रीतम के शयन पदों का गायन हुआ जो प्रात: काल 5:30 तक चला,जिसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने समाज गायन कर रहे कलाकारों के साथ पूरी रात्रि पद गायन एवं श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
छह दिसम्बर से शुरू हुये इस उत्सव में श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्रीहित आदर्श रासलीला मंडल के तत्वावधान में 14 दिसम्बर तक सायंकाल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रासलीला का दिव्य एवं भव्य मंचन विख्यात कलाकारों द्वारा किया गया। सोमवार 15 दिसम्बर सफला एकादशी को रात्रि जागरण हुआ एवं मंगलवार 16 दिसम्बर को अपरान्ह 4 बजे से संगीतमय राम कलेवा का दिव्य एवं भव्य आयोजन हुया जो रात्रि 9 बजे तक चला तदुपरांत शयन आरती के बाद साधु ब्राह्मण एवं भक्त सेवकों को भंडारे का प्रसाद परोसा गया जो देर रात्रि तक चला।
कुंजबिहारी मंदिर के पुजारी बालक दास, गिरवरधारी ज़ू मंदिर के पुजारी मदन मोहनदास एवं व्यवस्थापक पवनदास ने सभी व्यवस्थायें संभाली। अंत में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने सभी को शुभाशीष देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।













