हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट व श्रीराम चंद्र मिशन आश्रम केंद्र की पहल
झांसी। हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट व श्रीराम चंद्र मिशन आश्रम केंद्र झांसी के तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस पर 21 दिसंबर को ऑन लाइन ध्यान सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन एक संयुक्त वैश्विक आन लाइन ध्यान सत्र है। इसमें यूट्यूब के माध्यम से रात्रि आठ बजे से ध्यान सत्र का आयोजन होगा। जिसमें ध्यान से होने वाले लाभ भी बताए जाएंगे।
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हार्ट फुल इंस्टीट्यूट (श्री राम चंद्र मिशन आश्रम) केंद्र के जोनल कॉर्डिनेटर अविरल तिवारी ने बताया कि ध्यान स्पष्टता, करुणा तथा भावनात्मक संतुलन को संवर्धित करता है। जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, तो उनका साझा संकल्प प्रत्येक साधक के अनुभव को प्रबल बनाता है। इसी भावना के तहत संसार के समस्त स्त्री एवं पुरुर्षों को रविवार, 21 दिसंबर 25 को आयोजित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक संयुक्त वैश्विक ऑनलाइन ध्यान सत्र में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर विश्वभर के लोग ऑनलाइन एकजुट होकर शांति, करुणा एवं एकता का सामूहिक अनुभव उत्पन्न करेंगे। विश्वभर के साधर्को का यह सामूहिक समागम प्रेम और सामंजस्य की विशिष्ट आध्यात्मिक तरंग एक उन्नत “आध्यात्मिक पहचान (एन्ग्रिगोर) को प्रेरित करेगा। यह आयोजन YouTube पर लाइव प्रसारित किया जाएगा तथा ध्यान सत्र का मार्गदर्शन हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक परम श्रद्धेय दाजी (कमलेश डी. पटेल) करेंगे। सभी ध्यान सेवाएँ सदैव की भाँति निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
सभी प्रतिभागियों को परम श्रद्धेय दाजी द्वारा जारी एक डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, तथा प्रमुख पार्टनर संगठनों को उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पट्टिका भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में सहभागिता के दो सरल चरण
1. पंजीकरण: https://hfn.link/meditation (एक मिनट से कम समय लगता है, केवल नाम और फोन नंबर आवश्यक)
2. ध्यान: https://hfn.link/21dec (लिंक पर क्लिक कर सीधे जुड़ें)
झॉसी के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अलावा ओम ई कैयर व अन्य संस्थायें भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि समाज को धर्म की ओर जोड़ने के लिए हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट व श्री रामचंद्र मिशन ध्यान, योग एवं मूल्य-आधारित जीवनशैली के माध्यम से मानव रूपांतरण के लिए समर्पित वैश्विक संगठन हैं। वैश्विक मार्गदर्शक दाजी के निर्देशन में 160 से अधिक देशों में निःशुल्क ध्यान साधना उपलब्ध कराई जाती है। संस्था का मुख्यालय कान्हा शांतिवनम् विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक है, जो प्रशिक्षण, ध्यान तथा सामुदायिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र है। इस अवसर पर अविरल तिवारी, गौरव शर्मा, डॉक्टर बलवीर सिंह और अनिल हरिदासन ने भी योग कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए अपील की कि विश्व ध्यान दिवस का यह संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ और उन्हें सहभागिता के लिए प्रेरित करें।













