झांसी। झांसी कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में संस्थापक अरुण भाटिया के दिशा निर्देशन, कुमार बिपिन अग्रवाल की अध्यक्षता श, नव निर्वाचित एम एल सी रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के विशिष्ट आतिथ्य, सनशाइन क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व अजय सिंह सिसौदिया के कार्यक्रम संयोजन में आज आई एम ए भवन में रंग बरसे होली की फुहार कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रतिमाह होने वाले संगीत कार्यक्रम की कड़ी में सम्पन्न हुआ ।
आरम्भ में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम रंग बरसे का विधिवत शुभारम्भ किया गया तदुपरान्त झांसी में आगमन पर एम एल सी रामतीर्थ सिंघल का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में रविकांत दुबे , दिनेश यादव , अभिनाश दीक्षित , मनोज अग्रवाल , सुनील निगम , प्रकाश लिखधारी , पवन कुमार , कनिष्का कैथवास , बंटी वशिष्ठ , मुकेश गोयल , राकेश मेहरोत्रा , नवदीप शिवालिया , डॉ सिकन्दर नाहर , जितेन्द्र शर्मा , चन्दन सिंह , किशोर चक्रवर्ती , मीनू ढल , अनन्या झा , आरती तिवारी , अरुण भाटिया , हीरा सिंह चौहान , आदि ने समा बांधा।
विशेष पुरुस्कार समय से आने व अन्त तक सक्रिय रहने पर कार्तिक अग्रवाल को संस्थापक अरुण भाटिया ने प्रदान किया। विशेष रूप से डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल , रमेश चन्द्र सर्राफ , पूजा मल्होत्रा प्रधानाचार्या गोयनका स्कूल , कुमुद खैरा , सुधा अग्रवाल , राजकुमार विश्वकर्मा , प्रियांशु श्रीवास्तव , रीमा सब्बरवाल , पूजा ठाकुर , रितिका साहू , मधुर सोनी , घनश्याम अग्रवाल , मनोज अग्रवाल, रामाधीन यादव , एड अभिनव बिंदल आदि ने सक्रिय सहभागिता की। संचालन किशोर चक्रवर्ती एवम दीपक वशिष्ठ ने व सभी के प्रति आभार सोसाइटी सचिव अमित तिवारी व कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह सिसौदिया ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।