झांसी। सोमवार को गाड़ी संख्या 02534 के झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 01:25 बजे आगमन पर सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा द्वारा रेलवे डॉक्टर तथा जीआरपी स्टाफ के साथ S/2 कोच को अटेंड किया। इस कोच में सीट नं. 51 पर यात्री संदीप निवासी ग्राम अमर नगर समौदी डिह जिला सीतापुर उ.प्र. अपनी पत्नी तथा पुत्र प्रदीप के साथ लखनऊ के लिए यात्रा कर रहा थाl पुत्र प्रदीप बीमारी की सूचना पर रेलवे डाक्टर द्वारा झांसी में परीक्षण किया। डाक्टर ने परीक्षण उपरांत प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जीआरपी द्वारा नीचे उतारा गया।जिसके साथ मृतक बच्चे का पूरा परिवार भी उतर गया। शव को अग्रिम कारवाई हेतु जीआरपी द्वारा प्लेटफार््म से थाना ले जाया गया।