Oplus_131072

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधा की दृष्टिगत दिल्ली सफदरगंज से अशोकनगर के मध्य एक फेरे हेतु ट्रेन ऑन डिमांड का संचालन किया जा रहा है l इस गाड़ी में 01 तृतीय वातानुकूलित कोच, 02 स्लीपर कोच, 19 सामान्य कोच, 02 दिव्यांग सहित कुल 24 ICF कोच होंगे I

गाड़ी संख्या 04004 (शुक्रवार) 11.04.2025 को दिल्ली सफदरगंज से समय 13 बजे प्रस्थान कर, फरीदाबाद स्टेशन पर 13:45-13:47 बजे, आगरा स्टेशन पर 16:30- 16:35 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 18:45- 18: 50 बजे , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 21:25-21:30 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन शनिवार दिनांक: 12.04.25 को 01:50-0250 बजे बीना स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन अशोकनगर प्रातः 4 बजे पहुंचेगी I गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर से मंगलवार दिनांक 15.04.25 को 17:00 बजे प्रस्थान कर, बीना स्टेशन पर 18:40 – 19:10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 22:10-22:15 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर 23:30- 23:35 बजे ठहराव लेते हुए अगले दिन बुधवार को 02:35 02:40 बजे आगरा स्टेशन, 6:30 6:25 बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ठहराव लेते हुए 7:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन दिल्ली सफदरगंज ठहराव लेगी।