झांसी। रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 08760/08761 दुर्ग – हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग त्योहार विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इस गाड़ी में कुल 20 LHB कोच होंगे
गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग – हजरत निजामुद्दीन त्योहार विशेष ट्रेन 05.10.25 से 23.11.25 तक हर रविवार को चलेगी
यह गाड़ी दुर्ग से रविवार को 10.45 बजे चलकर रायपुर जंक्शन (11.20/11.25), उस्लापुर (13.20/13.30), पेंड्रा रोड(14.55/14.57), अनूपपुर (15.35/15.40), शहडोल (16.15/16.17), उमरिया (17.09/17.11 ), न्यू कटनी जंक्शन (18.00), कटनी मुरवारा (18.40/18.50), दमोह (20.20/20.22), सौगोर (21.25/21.30), आगासोद (23.10), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (01.55/02.05), आगरा कैंट (06.35/06.40), पलवल (10.10) होते हुए सोमवार को 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08761 दुर्ग – हजरत निजामुद्दीन त्योहार विशेष ट्रेन 06.10.25 से 24.11.25 तक हर सोमवार को चलेगी।
यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से सोमवार को 12.30 बजे चलकर, पलवल(13.20), आगरा कैंट(15.40/15.45), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी(21.30/21.40), आगासोद(01.00), सौगोर(02.10/02.15), दमोह(03.25/03.27), कटनी मुरवारा(06.10/06.20), न्यू कटनी जंक्शन(06.50), उमरिया(07.36/07.38), शहडोल(08.35/08.37), अनूपपुर(09.15/09.20), पेंड्रा रोड(09.57/09.59), उस्लापुर(11.50/12.00), रायपुर जंक्शन(13.50/13.55) होते हुए मंगलवार को 15.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।