झांसी मंडल में एक साथ सभी प्रमुख स्टेशनों पर चला फोर्ट्रेस चेक

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) अमन वर्मा के निर्देशन में 29 अगस्त को झाँसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, बाँदा, महोबा, चित्रकूट, खजुराहो, टीकमगढ़, छतरपुर, ललितपुर, उरई एवं कोच स्टेशनों पर एक साथ संचालित किया गया।

इस चेकिंग का नेतृत्व वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा एवं अरुण सचान ने किया। इसी प्रकार ग्वालियर स्टेशन पर एसीएम आर.के. वर्मा एवं सीटीआई राजीव शर्मा, मुरैना पर सीटीआई रामकेश मीणा, बाँदा पर सीटीआई विनय श्रीवास्तव, चित्रकूट पर सीटीआई अनिल सिकरवार, ललितपुर पर सीटीआई संजय सोनकर, खजुराहो पर सीटीआई प्रदीप श्रीवास तथा उरई एवं कोच स्टेशनों पर सीटीआई श्री लालजी के नेतृत्व में प्रभावी चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बों के साथ-साथ महिला एवं दिव्यांग कोचों पर भी विशेष ध्यान देते हुए जाँच की गई।

इस व्यापक चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करते 696 यात्रियों से ₹4.99 लाख, अनियमित यात्रा करते 727 यात्रियों से ₹3.72 लाख, गंदगी फैलाने वाले 27 यात्रियों से ₹5,300 तथा धूम्रपान करते 13 यात्रियों से ₹2,100
का जुर्माना वसूल किया गया। कुल मिलाकर 1448 यात्रियों से ₹8.71 लाख का राजस्व अर्जित किया गया।

इस बड़े पैमाने पर चलाए गए संयुक्त अभियान से बिना टिकट यात्रियों में भारी दबाव एवं सतर्कता का वातावरण देखने को मिला। वहीं, दूसरी ओर टिकट खिड़कियों पर टिकट खरीदने वालों की लंबी कतारें भी नजर आईं। यह फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान न केवल यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि रेलवे की छवि को भी सुदृढ़ करेगा।