झांसी। आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट के आरक्षक ने गाड़ी संख्या 22686 में छूटा एक यात्री का एक ब्लू कलर का ट्रॉली बैग जिसमें नकद 150000/- रुपए मय सामान कुल कीमत लगभग 157000/- रुपए को बरामद कर सुपुर्द किया गया। आरपीएफ की कार्य प्रणाली की सराहना की गयी।
22 नवंबर को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी से मैसेज दिया गया कि गाड़ी नंबर 22686 के कोच संख्या S 2 शिकायत करता यात्री गौरव मोबाइल नंबर 9219516900 का एक बैग छूट गया है। इस सूचना पर उक्त गाड़ी को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट झांसी के आरक्षक प्रवीण कुमार द्वारा अटेंड किया गया।
आरक्षक ने बताए गये कोच से ब्लू कलर के ट्रॉली बैग को कब्जे में लेकर पोस्ट पर लाकर रोजनामचा मुंशी के पास जमा किया गया। इसके बाद करीब 15:30 बजे पोस्ट पर रामनरेश प्रजापति निवासी बछौली खुर्द थाना बड़ागांव जिला झांसी पहुंचा। उसने अपना मोबाइल नंबर 7355642421 बताया तथा कहा कि उसका साला गौरव प्रजापति पुत्र नंदराम प्रजापति निवासी ग्राम खटोली थाना कैलिया जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9219516900 गाड़ी संख्या 22686 कोच S2 सीट नंबर 09 PNR NO 2245012607 पर CDG से VGLJ की यात्रा कर रहा था।
यात्रा के दौरान उसका साला गौरव मथुरा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उक्त गाड़ी से उतरा था तभी गाड़ी रवाना हो गई और उसका साला गौरव गाड़ी में चढ़ नहीं पाया जिस कारण उक्त गाड़ी गाड़ी में उसका बैग छूट गया। जिसकी सूचना उसके द्वारा हेल्प लाइन नंबर 139 पर दी गई थी। और उक्त ट्रॉली बैग की मांग करने पर पूछताछ से संतुष्ट होने व रेल यात्रा टिकिट व 🆔 उपलब्ध कराने पर मामले से प्रभारी निरीक्षक को अवगत करा कर आदेश प्राप्त कर शिकायत करता गौरव मोबाइल नंबर 9219516900 से संपर्क कर पूछने पर उक्त यात्री द्वारा अपने उक्त बैग में नकद 150000/- रुपए, 🆔 कार्ड, पेन कार्ड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पास बुक,ATM कार्ड तथा इस्तेमाली कपड़े कुल कीमत लगभग मय सामान 157000/- रुपए बताया तथा उक्त व्यक्ति रामनरेश प्रजापति को अपना जीजाजी बताया को सुपुर्द करने को कहा।
इस पर सहायक उप निरीक्षक वीडी सैनी के द्वारा समक्ष गवाह महिला आरक्षक एकता कुमारी के उक्त ट्रॉली बैग को नकद 150000/- रुपए मय सामान, 🆔 कार्ड पास बुक ATM कार्ड, इस्तेमाली कपड़े को उक्त व्यक्ति रामनरेश प्रजापति को चैक कराकर सुपुर्द किया गया।







