झांसी। आरपीएफ पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व डिटेक्टिव विंग द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग कर 21 नवंबर को गाड़ी संख्या 01415 के TSV का संचालन नियम विरुद्ध तरीके से करने पर मैनेजर सहित 7 वेन्डरों के विरुद्ध कार्यवाही करने से अवैध कारोबारियों में अफरा तफरी मची है।
21 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर कमर्शियल स्टाफ, आईआरसीटीसी स्टाफ, रेसुब पोस्ट वीजीएलजे स्टाफ एवं आरपीएफ डिटेक्टिव विंग झांसी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या 01415 के TSV (Train side Vending) को चेक किया गया।
चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी का लाइसेंसी ठेकेदार M/S Star Foods Associates होना पाया गया जबकि उक्त TSV में कार्यरत वेंडर में से किसी भी वेंडर के पास M/S Star Foods Associates से संबंधित कोई भी आईकार्ड/चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं पाया। उक्त सभी वेंडर्स के पास अन्य लाइसेंसी ठेकेदार के चिकित्सा प्रमाण पत्र पाए गए इसलिए उक्त गाड़ी की TSV के स्टाफ 01 मैनेजर व 6 वेंडर्स को झांसी स्टेशन पर उतार कर रेल सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रेलवे एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया।










