झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट की टीम ने 29 दिसंबर को 05.10 बजे रेलवे यार्ड में खड़े एलएचबी कोच के कपलर बायर को काट कर चोरी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरित रेलवे सम्पत्ति व वायर काटने के उपकरण बरामद कर लिए।

पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू सिंह व रवि सिंह पुत्र स्व. बलदेव सिंह निवासी- लालपुर पातेपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश तथा फरार साथी का नाम सुदीप चतुर्वेदी बताया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध झांसी स्टेशन रे.सु.ब. पोस्ट पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

पकड़े गए आरोपियों से बरामद चोरित रेलवे सम्पत्ति –
150 स्क्वायर एमएम की 4 फीट लंबी 3 केबल, 120 स्क्वायर एमएम की 4 फीट लंबी 3 केबल, 95 स्क्वायर एमएम की 4 फीट लंबी एक केबल, 70 स्क्वायर एमएम की 4 फीट लंबी दो केबल, 4 स्क्वायर एमएम की 4 फीट लंबी 3 केबल जप्त की गई। आरोपियों के पास से हेक्सा ब्लेड (लोहे काटने वाली आरी) भी ज़ब्त की गई। जप्त शुदा रेल संपत्ति अनुमानित कीमत 7150 रुपए बताई गई है।

आरोपियों को दबोचने वाली टीम में स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार, सहायक उपनिरीक्षक शशि भूषण मिश्र, प्र.आ. भूपेंद्र मौर्य, प्र.आ. अतुल कुमार सिंह CPD टीम, आ. विजय शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, साहिल कुमार शामिल रहे।