उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित अंडर 16 स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी मेमोरियल स्टेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के पांचवे दिन का पहला मैच सीएल लखनऊ और बहराइच के बीच एमएसवी क्रिकेट ग्राउंड, कालपी में खेला गया।
सीएल लखनऊ ने रोमांचक मैच में DCA बहराइच को कांटे के मुकाबले में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए बहराइच ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/8 का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अश्विन तिवारी (36), सुयश (36), अंश शुक्ला (22) और शश्वत मिश्रा (28)* ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लखनऊ की ओर से प्रांजल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CAL लखनऊ की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान सम्यक त्रिवेदी (46 रन, 14 गेंद), शुभांशु तिवारी (36 रन) और अंत में विस्फोटक बल्लेबाज़ मिकाइल खान (54, 18 गेंद, 7 छक्के)* ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। टीम ने 16.4 ओवर में 200/8 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया बहराइच की ओर से अक्षत सिंह ने 3 विकेट, जबकि सुयश ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन मिकाइल खान के आक्रमक खेल ने जीत लखनऊ की झोली में डाल दी। और लखनऊ 2 विकेट से मैच जीत गया।
वही दूसरा मैच डीसीए फ़िरोज़ाबाद और DCA बाराबंकी के बीच खेला गया जिसमें फ़िरोज़ाबाद ने 96 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीसीए फ़िरोज़ाबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 239/9 का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओर से मोहम्मद उमैर (62 नाबाद), यश कुमार (58) ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार पारियाँ खेलीं। शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम ने तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाराबंकी की टीम 12.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। बाराबंकी की ओर से अश्हद हुसैन ने 64 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। फ़िरोज़ाबाद के गेंदबाज़ों में विदित और तनिष्क ने 3-3 विकेट लेकर बाराबंकी की पारी को जल्द समेटने में प्रमुख भूमिका निभाई, जबकि मोहम्मद उमैर ने भी 2 विकेट हासिल किए। इस प्रकार DCA फ़िरोज़ाबाद ने एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा।
मैच में बीसीसीआई लेवल के उम्पायर सतीश पांडे, पवन कुमार के अंपायरिंग कर रहे है, इस दौरान सचिव विकास कुमार शर्मा, अभय सिंह, रिक्की सिंह , सागर यादव , कमल सैनी, राजू यादव, सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे ।












