सेंट्रल जीएसटी के आठ अफसर ग्राहक बनकर पहुंचे ज्वैलरी शोरूम पर
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने ज्वैलरी शोरूम पर सर्वे की कार्रवाई से बाजार में अफरा तफरी मच गयी। देरशाम तक अधिकारियों के साथ टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी रही है।
शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दुकानदार कारोबार कर रहे थे। करीब ढाई बजे सेंट्रल जीएसटी की टीम में शामिल आठ अधिकारी एक ज्वेलरी शोरूम पर पहुंचे। कस्टमर बनकर आए अधिकारियों ने पहले शोरूम का मुआयना किया और फिर बाहर पुलिस जवानों को तैनात कर सर्वे की कार्यवाही शुरू कर दी।
इससे शो रूम में मौजूद कारोबारी व स्टाफ में हड़कंप की स्थिति बन गई। अधिकारियों ने सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की व स्टॉक से उनका मिलान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों के साथ टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी रही। अभी कार्यवाई का परिणाम स्पष्ट नहीं हो सका है।
सराफा बाजार में दस दिन पूर्व भी मारा था छापा
सेंट्रल और स्टेट जीएसटी की सराफा बाजार के कारोबार पर कड़ी नजर है। आठ दिन पहले स्टेट जीएसटी की टीम ने सराफा बाजार के गंदीगर टपरा स्थित ‘जेवर कोठी’ नाम के शोरूम पर छापा मारा था, जहां से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया था। उस प्रकरण की जांच भी अभी जारी है।










