झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की झाँसी-बीना रेलखंड पर जीरौन स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है | उक्त कार्य हेतु 27 वह 28 अक्टूबर को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 29 व 30 अक्टूबर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है | इस दौरान 27 अक्टूबर को डाउन मेन लाइन 90 मिनट को ब्लॉक रही, इसी क्रम में 28 अक्टूबर को भी डाउन मेन लाइन 90 मिनट, 29 अक्टूबर को अप एवं डाउन मेन लाइन 60 मिनट को ब्लाक रहेगी | इस दौरान रेलों का सञ्चालन अधिकतम 30 किमी प्रति घंटा से किया जायेगा | उपरोक्त कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जायेगा |
• गाडी सं 01812/01811वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर पैसेंजर दिनांक : 29.10.22 एवं 30.10.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01820/01821 ललितपुर-बीना पैसेंजर दिनांक : 29.10.22 एवं 30.10.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 19167 अहमदाबाद-वाराणासी दिनांक : 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 70 मिनट तक विलंबित रहेगी |
• गाडी सं 19436 आसनसोल-अहमदाबाद दिनांक: 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 70 मिनट तक विलंबित रहेगी |
• गाडी सं 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम दिनांक: 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 100 मिनट तक विलंबित रहेगी |