डॉ चौरसिया का स्थानांतरण रोके जाने का मुद्दा उठाया, आश्वासन मिला

झांसी। पानी वाली धर्मशाला के निकट चौरसिया समाज के श्री राम जानकी मंदिर में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वाधान में चौरसिया समाज महिला मंच जिलाध्यक्ष ममता चौरसिया के नेतृत्व में सांसद अनुराग शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

सचिव महिला मंच वर्षा चौरसिया ने मंच संचालन किया । ममता चौरसिया जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्चना चौरसिया व्दारा मुख्य अतिथि पूनम शर्मा को श्री राम पट्टिका पहनाकर , चंदन का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं महिला मंच की समस्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित 60 वार्डों की वार्ड अध्यक्षों ने माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत कर फूलों की होली खेलते हुए होली के गीत एवं फागों का आनंद लिया।

संचालन करते हुए जिला सचिव वर्षा चौरसिया ने मुख्य अतिथि पूनम शर्मा को अवगत कराया गया कि चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर 10 वर्षों से प्रथम स्थान पर रहते हुए संपूर्ण जिले को गौरवान्वित करने वाले वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया के हमीरपुर स्थानांतरण से आम जनमानस एवं झांसी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में आम जनमानस एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से पूर्व में सैकड़ो नगर वासियों की उपस्थिति में 16 मार्च को सांसद श्री शर्मा के निज निवास पर स्थानांतरण रोकने हेतु एक ज्ञापन दिया गया था जिसके क्रम में पुनः महिला मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित स्थानांतरण निरस्त/वापिसी करने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया ।

महिला मंच को संगठित एवं उत्थान की दृष्टिकोण से परस्पर सहयोग की भावना से मासिक बचत योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने कहा कि महिलाएं यदि ठान लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है, आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है, जरूरत है दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति की, उन्होंने महिला मंच के उत्थान एवं विकास के लिए कुछ टिप्स देते हुए चौरसिया समाज के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया तथा डॉक्टर प्रभात चौरसिया के स्थानांतरण को निरस्त कराने के लिए सशक्त प्रयास कर चुनाव उपरांत पुनः जिला चिकित्सालय झांसी में तैनाती कराने हेतु आश्वस्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना चौरसिया के सौजन्य से सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को गिफ्ट पैक पूनम शर्मा व्दारा वितरित किये गए।
होली मिलन समारोह में महिला मंच की समस्त पदाधिकारी , 60 वार्डों की वार्ड अध्यक्ष एवं महिला सदस्य रुचि, अनीता, ममता, संगीता, कनक, मिनी, श्रुति, आयुषी, चाहत, अंजलि, नंदिता, स्नेहा, सुचिता, श्रीमती अलका, सुनीता, नम्रता, नीलम, प्रीति, भावना, सुमन, नेहा, रजनी, सीमा, रेखा, कविता, सविता, दीप्ती, सरिता, अंकिता, चंदा, स्नेहलता, शारदा, संगीता, टल्को, नीमा, नीता, गीता, विजया, शिखा, बबीता, संगीता, रंजना, वर्षा, ज्योति, कंचन, रीतु, अर्चना, किरन, प्रियंका, ममता, मीना, पार्वती,पूजा, उषा,आदि उपस्थित रही। समारोह में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप कुमार चौरसिया एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा।