झांसी। ताजिया कमेटी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट कर मुहर्रम का पर्व निकट होने के कारण ताजियों के त्यौहार में किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।

इस दौरान ताजिया के विर्सजन के लिए लक्ष्मी तालाब स्थित कर्बला का चौपड़ा व भूतनाथ मन्दिर के पास स्थित कुये की सफाई के लिए पुलिस व्यवस्था व विभिन्न क्षेत्रों में हर घर जल के लिए डाली गयी पाईप लाईन से खोदी गयी सड़कों को दुरस्त कराने व अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओ से भी अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मंसूरी एड०. कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खां, कोषाध्यक्ष सलीम रहवर, सचिव मोहम्मद तबरेज एड०, पुलिया न०- 9 ताजिया कमेटी के अध्यक्ष नियाज उददीन, जाहिद मंसूरी एड०, मुमताज, कल्लू शाह, जफर, राशिद बरकाती, बाबू पठान, वकील वरकाती, शाहरूख वरकाती, हबीब खान, नियामत उल्ला, इमरान, आविद, हासिम मंसूरी, नाजिन, राजा व मईन खान आदि शामिल रहे।