
झांसी। झांसी मानिकपुर रेल लाइन पर मऊरानीपुर में रोरा स्टेशन के पास निर्माणाधीन अण्डर ब्रिज ने 2 गाँव के ग्रामीणों को घरों में कैद होने के लिये मजबूर होने से आक्रोश है। अण्डर ब्रिज के निर्माण से पहले अस्थाई रास्ता बनाये जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन जब लोगों को निकलने के लिये रास्ता नहीं बनाया गया तो मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गये और रास्ता बनाये जाने को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। आवागमन के लिये मार्ग बनाये जाने के आश्वासन पर लोग माने।
दरअसल रोरा स्टेशन के पास रेलवे गेट पर अण्डर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से रेलवे गेट को बन्द कर दिया गया, इससे रोरा व भटपुरा के ग्रामीण गाँव में कैद होकर रह गये। यह रास्ता इन गाँव के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग था। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को रेलवे गेट पर पटरियों पर पहुँच कर प्रदर्शन किया। इससे इस मार्ग की झांसी मानिकपुर पैसेंजर को रोकना पड़ा।
सूचना मिलने पर तहसीलदार ललित पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह, लहचूरा पुलिस मौके पर पहुँची। रेलवे ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। आवागमन के लिये मार्ग बनाने के बाद काम शुरू किये जाने के निर्देश दिये गये, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।









