झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि 20 मार्च (बुधवार) को सोनागिर स्टेशन पर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 घंटे 30 मिनट (समय 15:35 से 18:05 तक) का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन निम्न अनुसार प्रभावित होगा :
1. गाड़ी संख्या 20975 हावड़ा- आगरा चंबल एक्सप्रैस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – चिरूला के मध्य उक्त समयावधि में 155 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 11124 बरौनी- ग्वालियर छपरा एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – चिरूला के मध्य उक्त समयावधि में 50 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग हमसफर एक्सप्रैस ग्वालियर कोटरा के मध्य 90 मिनट को रेगुलेट की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर – सिओनी पातालकोट एक्सप्रैस ग्वालियर कोटरा के मध्य 95 मिनट को रेगुलेट की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी – पुणे झेलम एक्सप्रेस ग्वालियर कोटरा के मध्य 80 मिनट को रेगुलेट की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 18478 उत्कल कलिंग एक्सप्रैस ग्वालियर कोटरा के मध्य 65 मिनट को रेगुलेट की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 12716अमृतसर – नांदेड़ सचखंड एक्सप्रैस ग्वालियर कोटरा के मध्य 60 मिनट को रेगुलेट की जाएगी
8. गाड़ी संख्या 12190 निजामुद्दीन – जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस ग्वालियर कोटरा के मध्य 25 मिनट को रेगुलेट की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपने निर्धारित समय के स्थान पर समय 17:30 बजे निजामुद्दीन की ओर प्रस्थान करेगी ।
10. गाड़ी संख्या 11901 / 11902 झांसी – आगरा – झांसी एक्सप्रैस दिनांक 20.03.24 को रद्द रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 11903 झांसी – इटावा एक्सप्रेस दिनांक 20.03.24 को तथा 11904 इटावा – झांसी एक्सप्रेस दिनांक 21.03.24 को रद्द रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 11807 / 11808 झांसी – आगरा – झांसी मेमू दिनांक 20.03.24 को रद्द रहेगी।