विभिन्न संस्थानों के साथ अनुबंध से उच्च शिक्षा में आएगा सकारात्मक परिवर्तन- प्रो मुकेश पाण्डेय

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संस्थानों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स ताराग्राम ओरछा एवं प्रबंधन विभाग आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के साथ अनुबंध किए गए। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने इस अवसर पर कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति 20-20 के सापेक्ष में छात्रों को विविध प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उच्च शिक्षा केंद्रों को व्यापकता प्रदान करने के लिए अनेक संस्थानों के साथ अनुबंध वर्तमान समय की मांग है। निश्चित ही इस प्रकार के अनुबंधों से शिक्षण और अनुसंधान को बल मिलेगा।

इस अवसर पर कुल सचिव विनय कुमार सिंह, डीएसआर आगरा मोर्चा के निदेशक कर्नल शांतनु चौधरी, प्रो पूनम पुरी, प्रो अर्चना वर्मा, डॉ शिप्रा सक्सेना, डॉ कौशल त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक कुमार, सीपी निरंजन, डॉ अमर ज्योति वर्मा, आकाश सक्सेना, कमल भाटिया, डॉ अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।