झांसी। रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अन्तर्गत 18 अगस्त से 17 नवंबर तक “ सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी “ विषय पर चलाये जा रहे तीन माह के विस्तृत अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को मण्डल रेल प्रबन्धक, झांसी सभाकक्ष में आयोजित संगोष्ठी में मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा आज के विषय पर प्रकाश डाला गया।

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा द्वारा संगोष्ठी के आयोजन व उद्देश्य से सभी को परिचित कराया गया एवं उसके उपरान्त इन्द्रजीत कटियार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा “Preventive Vigilance” से सम्बन्धित समस्याओं व प्रकरणों के त्वरित निवारण, क्षमता निर्माण, परिसम्पत्ति प्रबन्धन तथा डिजिटल पहल जैसे मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए 03 माह की अवधि में विभिन्न विषयों पर सघन विवेचना करने की रणनीति पर मार्गदर्शन दिया गया, जिसमें सभी लम्बित शिकायतों/प्रकरणों को इन 03 माह में निस्तारित किए जाने की बात की गई। साथ हीं विभिन्न प्रकरणों की Case Study सभी से साझा कर रेलवे की कार्य प्रणाली, पारदर्शिता, जवाबदेही व उत्तरदायित्व के महत्व को प्रकाशित किया गया।

इस अवसर पर ्अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन)  नन्दीश शुक्ल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, मुख्यालय से उप मुख्य सकर्तता अधिकारी – यातायत डॉ. जितेंद्र कुमार, विद्युत, इंजीनियरिंग तथा झाँसी मण्डल व कारखाने के समस्त शाखाधिकारी उपस्थित रहे।