
झांसी। एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात स्वाट और थाना प्रेमनगर पुलिस ने बिजौली में ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छापेमारी कर दो शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी की 9 बाइक, ट्रेक्टर, आपे बरामद कर लिए है। यह वाहन विविध क्षेत्रों से उड़ाऐ गये थे।
कल देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपनी टीमों के साथ अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थे तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक दो शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए झांसी ललितपुर राजमार्ग बिजौली ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छिपे है। इस सूचना पर दोनों ही टीमों ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस टीम को तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, बुलेट सहित नौ दो पहिया वाहन जो मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी, साथ ही एक चोरी का ट्रेक्टर व एक आपे बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी निवासी राकेश लोधी और हरिपत बताया। दोनों ने बताया कि वह बाइक और वाहन चोरी एमपी और यूपी के अलग अलग जिलों से कर उन्हें पांच से सात हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का मध्यप्रदेश में बड़ा अपराधिक इतिहास है। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है।