झांसी। मीनेश प्रीमियर लीग के बुधवार के दिन खेले गए मैचों में इरीगेशन, टीचर्स वॉरियर्स, यूपीपीसीएल और टीचर ब्लैक पैंथर्स ने जीत दर्ज की।
पहला मैच इरीगेशन विभाग और आरसीएनके टीम के बीच खेला गया। जिसमें इरिगेशन विभाग की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 187 रन बनाए। दीपक कुमार ने 77 रनों की पारी खेली। वसीम अहमद ने 64 रनों की पारी खेली। जवाब में आरसीएनके की टीम सिर्फ 144 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 43 रनों से हार गई।समय सिंह मीना ने 50 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच वसीम अहमद रहे।
दूसरा मैच स्टोर इलेवन और झांसी टीचर्स वॉरियर के बीच खेला गया। जिसमें झांसी टीचर्स वॉरियर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 262 रन बनाए। जिसमें प्रभात यादव ने 63 रनों की पारी खेली। केतन कुशवाहा ने भी 51 रनों की पारी खेली। जवाब में स्टोर इलेवन की टीम 117 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 145 रनों से हार गई मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रवि कुशवाहा रहे।
तीसरा मैच यूपीपीसीएल और ट्रेन मैनेजर टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें यूपीपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 166 रन बनाए।जिसमें अजीत मिश्रा ने 32 रन बनाए।जवाब में ट्रेन मैनेजर टाइगर की पूरी टीम 58 रनों पर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 108 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शिवम सिंह रहे।
चौथा मैच टीचर ब्लैक पैंथर और भेल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टीचर ब्लैक पैंथर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 139 रन बनाए।जिसमें अनिल बबेले ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। ज़बाब में भेल इलेवन की टीम ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और ये मुकाबला 6 रनों से हार गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शिवम् निरंजन रहे ।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना, स्कोरर हंसराज मीना रहे।इस अवसर पर कमेटी के सदस्य केदार मीना, राजू मीना, राजेंद्र मीना मौजूद रहे लीग के आयोजक रामराज मीना ने आभार व्यक्त किया।