नाले की भूमि पर प्लाट व रास्ता बनाकर बन्द करने से परेशान क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

झांसी। भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर सरकारी नाले की भूमि पर प्लाट व रास्ता बनाकर बन्द करने के सम्बन्ध में शिकायत क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र वासियों ने शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 2 वर्ष से मौजा पिछोर के तालाब पर बने नाले को भू माफियाओं द्वारा 12 फुट मिट्टी की फिलिंग कर बन्द कर दिया गया है, जिससे वह अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। तालाब से जाने वाले नाले को इन भू माफियाओं ने अपनी अवैध विकसित कालोनी में मिला कर रोड डाल दिया है व कुछ हिस्से पर अवैध प्लाटिंग कर बन्द कर दिया है, तालाब से होकर उनके खेतों को पानी जाता था, जिससे किसान सिंचाई करते थे, वह भी इन भू माफियाओं ने कब्जा कर बन्द कर दिया है। क्षेत्र वासियों ने मौजा पिछोर के तालाब पर बाँध पर बने नाले को शीघ्र खुलवाकर सरकारी नालियों को भी उक्त भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग जितेंद्र सिंह, अमरसिंह, हुकुम सिंह, मुन्नालाल, अंकुर आदि क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से की है