झांसी। एन.आई.आर.एफ. द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय श्रेणी में पूरे भारतवर्ष की जारी सूची में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज को एन.आई.आर.एफ. 2025 रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर 04 सितम्बर को बिपिन बिहारी महाविद्यालय में स्थापित अध्ययन केन्द्र पर हर्ष व्यक्त किया गया एवं इस उपलब्धि के लिए कुलपति प्रो0 सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार तथा विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 टी0के0शर्मा, अध्ययन के समन्वयक प्रो0 मुकेश श्रीवास्तव, डाॅ0 विजय कुमार यादव, डाॅ0 सिप्पी दासानी, डाॅ0 मानवेन्द्र सिंह सेंगर, डाॅ0 वेद प्रकाश शुक्ला, डाॅ0 राजेश तोमर, डाॅ0 मुकेश कुमार, अंजिल निगम, गोपाल जी तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।