झांसी। NCRES के शाखा नं. 1 के सचिव गौरव श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि NFIR/NCRES के द्वारा UPS के विरोध मे निरंतर संघर्ष करने और कर्मचारियों के हितों के लड़ने की कार्यशैली से प्रभावित होकर शाखा नं. 1 के कार्यक्षेत्र के कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की और आगामी मान्यता के चुनावों मे पूर्णतः सर्मथन देने पर सहमति प्रदान की ।
1 अक्टूबर को मंडल कार्यालय मे केंद्रीय अध्यक्ष वी जी गौतम, मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल की उपस्थिति में शाखा नं. 1 के कार्यक्षेत्र मे कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग के प्रभारी रजनीश कुमार SSE/WORKS अपने सभी सर्मथकों दीपा सिंह, उमा देवी, मालती गौतम, बंटी यादव, प्रभात कुमार, आजाद सिंह, रवि कुमार, अमरीश पुरी तथा अन्य साथियों के साथ नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ की शाखा नं. 1 की सदस्यता ग्रहण की और आगामी मान्यता के चुनावों में पूर्णतः सर्मथन देने के सहमति प्रदान की । केंद्रीय अध्यक्ष वी जी गौतम जी रजनीश कुमार जी को संघ की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका स्वागत किया ।
इंजीनियरिंग विभाग के सभी सहयोगियों ने बताया की UPS को दूसरे संगठनो ने जहां सहमति देते हुये इसको स्वीकार कर लिया है यह पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ कुठाराघात किया गया है वही दूसरी और NFIR/NCRES ने स्वीकार नही किया और अभी भी निरंतर इसका विरोध कर रही है इसलिये संघ की कार्यशैली और कर्मचारी हितो की रक्षा की मानसिकता के लिये निरंतर संघर्ष की शैली से हम सभी प्रभावित है और इस संघर्ष मे विभाग के सभी कर्मचारी NFIR/NCRES के साथ है ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामुकमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को बताया कि इस मुद्वे पर NCRES के महामंत्री आर पी सिंह सदैव कर्मचारियों के साथ रेलवे बोर्ड स्तर पर इसके लिये संघर्ष कर रहे हैं । मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल झांसी मंडल के सभी कर्मचारियों से सूरज पैनल को अधिक से अधिक वोटो से विजयी बनाने के लिये अनुरोध किया ।
इस दौरान जिंसी मैथ्यू, प्रिंसी सिंह तोमर, दीक्षा सिंह, संतोष कुमार तिवारी, नीरज दुबे, गौरव श्रीवास्तव-।।, दिलराज सिंह, दीपक शर्मा, प्रश्नजीत विश्वास, श्योराज सिंह परमार, दिग्विजय सिंह, अरूण त्रिवेदी, राहुल कुमार, अविनाश शर्मा, फैजान उल्लाह, आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन विवेक चड्ढा ने व आभार उमर खान ने व्यक्त किया ।