झांसी। 7 जून को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत कुलपहाड़ – महोबा रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्बे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख की गयी|

निरिक्षण के दौरान प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा समपार फाटक 428 एवम् ब्रिज संख्या 1256/1 एवं 1250/3 के सभी पैरामीटर्स चेक किये गये | इस दौरान मुख्यालय से CEDE एस एस मंगल, मुख्य बिजली इंजिनीयर (निर्माण) डी बी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (TRD) पुलकित श्रीवास्तव , उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (निर्माण) आर आर लाजरस सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |