झांसी। भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर मध्य रेल भारत स्काउटस एवं गाइडस झाँसी मण्डल द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क शीतल जल वितरण सेवा शुरू कर दी गई है। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता मुख्यालय आयुक्त (स्काउट) पदेन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झाँसी एवं राजेन्द्र कुमार सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) झाँसी के द्वारा पंजाब मेल एक्सप्रेस पर जनरल कोच के यात्रियों को शीतल जल वितरित कर किया गया ।

यह जल सेवा 12 जून को समाप्त की जायेगी। इसमें स्काउट गाइडस सुबह 10:00 बजे से सांय 16-00 बजे तक रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों में निशुल्क शीतल वितरण निस्वार्थ भावना से करेंगे । आज प्रथम ग्रुप के द्वारा सेवा का प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में मण्डल के उरई, ग्वालियर एवं बाँदा रेलवे स्टेशन पर समाज सेवा कार्य आगामी दिनों में किया जायेगा | उक्त सेवा कार्य मुख्य जिला आयुक्त (स्काउटस एवं गाइडस)/अपर मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी विवेक मिश्रा एवं जिला आयुक्त (स्काउट) सत्य प्रकाश मिश्रा के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्काउटस गाइडस को आशीर्वचन देते हुए कहा कि स्काउट गाइडस द्वारा किया जा रहा समाज सेवी कार्य वास्तव में एक सराहनीय कार्य है। इस सेवा से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इस भीषण गर्मी में काफी लाभ होगा साथ ही साथ स्काउटस गाइडस द्वारा किये गये समाज सेवा से बच्चों को सभी का आर्शीवाद प्राप्त होगा । भीषण गर्मी में यात्रियों को निशुल्क जल प्रदान करना एवं महान कार्य है, अतः सभी बच्चे इस कार्य को बड़ी ही लग्न, कर्मठता एवं निस्वार्थ भावना से करें।

  उद्घाटन के अवसर पर स्काउट पदाधिकारी संजय चतुर्वेदी, जिला संगठन आयुक्त/ स्काउट, प्रदीप पाण्डेय, शशि व्यास, जिला संगठन आयुक्त/गाइड, कोषाध्यक्ष मनीष बाजपेई; अनीता बर्मा, आशीष श्रीवास्तव, सहायक जिला सचिव, सुभाष बाबू खत्री, दिनेश कुमार कुशवाहा, परमानन्द कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, स्काउटर उपस्थित रहे ।