झांसी। दक्षिण पूर्व रेलवे एसएजी सेफ्टी आडिट टीम (कोलकाता) द्वारा 7 जून को वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी -हरपालपुर खंड का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संरक्षा को और बेहतर करने संबंधित मंडलाधिकारियों को अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया।

निरीक्षण टीम में मुख्य संरक्षा अधिकारी अमिताभ मुखर्जी, सीई. एसडी. जयप्रकाश यादव, सी.एस.ई. देबाशीस भट्टाचार्यजी, सीआरएसई/फ्रेट उज्जवल हलदर, सीओएमजी ब्रिजेश कुमार मिश्रा, सीईएलई अतुल कुमार, डिप्टी सीएसओ यातायात अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे ।
निरीक्षण के दौरान झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक /ओपी/झांसी आर डी मौर्य और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।